मंईया सम्मान योजना में एक साथ आयेंगे 5000 रुपया! जानिये किस डेट तक आ सकता है पैसा…

Mainya Samman Yojna : झारखंड में मंईया सम्मान योजना को लेकर महिलाओं की बेसब्री बढ़ती जा रही है। फरवरी माह आ गया है और अभी तक जनवरी की किस्त नहीं आयी है। ऐसे में इस योजना कोलेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

कई जगहों पर महिलाएं लगातार ब्लाक आफिस के चक्कर काट रही है। हालांकि खबरें आ रही है कि 15 फरवरी तक महिलाओं को सम्मान राशि की 2500 रुपये की किस्त जारी हो जायेगी। हालांकि वो किस्त एक महीने की होगी या फिर दो महीने की, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

मतलब 2500 रुपये किस्त आयेगी या फिर दो महीने की एक साथ यानि 5000 रुपये ? सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले यह ऐलान किया था कि इस योजना के तहत लाभुकों को हर महीने 2500 रुपए सम्मान राशि के तौर पर दी जाएगी।

नए साल का पहला महीना यानी जनवरी खत्म हो गया. लेकिन अब भी लाभुकों के बैंक खाते में सम्मान राशि नहीं आई है। ऐसे में लाभुकों के बीच काफी परेशानी है। जानकार मानते हैं कि महिलाओं को 15 फरवरी तक किस्त जारी की जा सकती है।

इसका कारण यह है कि झारखंड का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने वाला है। अगर योजना को दुरुस्त नहीं किया गया, तो सरकार को विपक्ष के तीखे सवाल झेलने होंगे। जाहिर है बजट सत्र के पहले हर हाल में योजना की राशि जारी हो जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *