तुर्की। तुर्की के दक्षिण में सीरियाई सीमा के पास स्थानीय समयानुसार सवेरे 4:17 को भूकंप का एक शक्तिशाली झटका महसूस किया गया है।

पहले झटके के कुछ मिनट बाद एक और शक्तिशाली झटका महसूस किया गया. इसके बाद पूरे इलाक़े में एक के बाद एक कई आफ़्टर शॉक महसूस किए गए हैं.

तुर्की समेत लेबनान, सीरिया, साइप्रस, इसराइल और फ़लस्तीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के बात राष्ट्रपति अर्दोआन ने देश में आपातकाल लागू कर दिया है. राहत और बचाव कार्य तेज़ी से किया जा रहा है.

अधिकारियों के अनुसार तुर्की और सीरिया में अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत की ख़बर है.

तुर्की में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 284 हो गया है. वहीं सीरिया में अब तक 237 लोगों की मौत की ख़बर है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...