5 जवानों की गई जान: सेना का वाहन 350 फीट गहरी खाई में गिरा, 5 की मौत, कई घायल
5 soldiers lost their lives: Army vehicle fell into a 350 feet deep gorge, 5 died, many injured
Breaking news: जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में मंगलवार यानी आज शाम आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई। वैन में 18 जवान सवार थे। इनमें से 5 की मौत हो गई। वहीं, 10 घायल हैं। 4 की हालत गंभीर है। 3 लापता जवानों की तलाश जारी है।
सभी जवान शाम को लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बलनोई इलाके में घोड़ा पोस्ट के पास ड्राइवर के संतुलन खोने की वजह से वैन खाई में गिर गई।
सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के बताए जा रहे हैं। 8 जवानों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है