धनबाद। हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक पर 25000 वोल्ट का बिजली का तार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। इसे कई ट्रेनों की परिचालन को तत्काल रोक दिया गया। मौके पर रेलवे पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कर लिए भेज दिया है।

रेल्वे पुलिस ने 5 लोगो की मौत की पुष्टि कर चुकी है इस घटना मैं कुछ लोग घायल भी हुए है। घायलों की संख्या को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं किए गई है।

इन ट्रेनों का हुआ परिचालन प्रभावित

  1. कालका से हावड़ा जा रही डाउन नेताजी एक्सप्रेस को तेतुलमारी स्टेशन पर रोका गया।
  2. हावड़ा से बीकानेर जा रही प्रताप एक्सप्रेस को धनबाद स्टेशन पर रोक दिया गया है।

रेलवे अधिकारी और रेलवे के डॉक्टर सड़क मार्ग से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। दुर्घटना राहत मेडिकल यान धनबाद से खुल चुकी है। बिजली के तार से कई लोगों के झुलसने की भी सूचना है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...