5 most expensive teas in the world: एक कप चाय या लग्जरी कार? जानिए दुनिया की 5 ऐसी चाय, जिनकी कीमत उड़ा देगी होश!
इन चायों की कीमत में खरीदी जा सकती है BMW, बंगला या फिर एक आलीशान लाइफस्टाइल – जानिए कौन-सी हैं ये 5 महंगी चाय

5 most expensive teas in the world: भारत में चाय केवल एक पेय नहीं, बल्कि एक भावना है। सुबह की शुरुआत हो या शाम की थकान – हर मौके पर चाय ज़रूरी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ चाय ऐसी भी हैं जिनकी कीमत सुनकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी? इनकी कीमत इतनी ज्यादा है कि उतने में आप लग्जरी गाड़ी या फ्लैट खरीद सकते हैं! आइए जानते हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी चाय के बारे में:
1. दा-होंग-पाओ टी (Da-Hong Pao Tea) – ₹9 करोड़/किग्रा(5 most expensive teas in the world)
चीन के वूई पहाड़ों में उगाई जाने वाली यह चाय दुनिया की सबसे महंगी चाय मानी जाती है। इसके औषधीय गुण इसे दुर्लभ और कीमती बनाते हैं। कीमत इतनी है कि एक आलीशान फ्लैट खरीदा जा सकता है।
2. पांडा डंग टी (Panda Dung Tea) – ₹57 लाख/किग्रा(5 most expensive teas in the world)
चीन में पांडा के गोबर से बनी खाद से उगाई गई यह अनोखी चाय हाई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है। इसकी खासियत के चलते यह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी चाय है।
3. यलो गोल्ड बड्स टी (Yellow Gold Buds Tea) – ₹6 लाख/किग्रा(5 most expensive teas in the world)
सिंगापुर की यह चाय साल में सिर्फ एक बार ही तोड़ी जाती है और इसकी पत्तियों पर 24 कैरेट गोल्ड की परत होती है। इसे सोने की कैंची से काटा जाता है, जो इसे बेहद अनोखा और महंगा बनाता है।
4. तैगुआनइन टी (Tieguanyin Tea) – ₹2.3 लाख/किग्रा(5 most expensive teas in the world)
बौद्ध गुरु तैगुआनइन के नाम पर रखी गई इस चीनी चाय को ब्लैक और ग्रीन टी के मिश्रण से तैयार किया जाता है। इसका स्वाद और सुगंध इसे बेहद खास बनाते हैं।
5. पीजी टिप्स डायमंड टी बैग (PG Tips Diamond Tea Bag) – ₹9 लाख/किग्रा(5 most expensive teas in the world)
ब्रिटिश कंपनी PG Tips के इस स्पेशल एडिशन टी बैग को 75वीं वर्षगांठ पर लॉन्च किया गया था। इसमें 280 हीरे जड़े होते हैं और इसे तैयार करने में पूरे 3 महीने लगते हैं।