5 लाख की सुपारी, HR मैनेजर पत्नी की साजिश और चार हत्यारे – कैसे खत्म हुआ राजा रघुवंशी का जीवन?

इंदौर/शिलांग। एक हनीमून ट्रिप, एक दिल दहला देने वाला कत्ल और इसके पीछे छिपी एक पत्नी की साजिश। इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अब एक हाई-प्रोफाइल क्राइम थ्रिलर में तब्दील हो चुका है। मेघालय पुलिस की जांच में सामने आया है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। इस साजिश को अंजाम देने के लिए ₹5 लाख की सुपारी दी गई थी।

हत्या की स्क्रिप्ट शिलांग में लिखी गई

23 मई को सोनम और राजा हनीमून के बहाने शिलांग पहुंचे। लेकिन वहां पहले से ही मौजूद थे सोनम के प्रेमी राज कुशवाह और उनके तीन साथी — आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल सिंह चौहान। योजना के मुताबिक, सोनम राजा को नोंग्रियाट के डबल डेकर ब्रिज की ओर ले गईं, जहां आनंद ने सबसे पहला वार किया और फिर चारों ने मिलकर राजा को मौत के घाट उतार दिया।

सोनम का फर्जी ड्रामा और गिरफ्तारी

हत्या के बाद सोनम ने खुद को गायब दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड्स की जांच में पुलिस को उसका सुराग मिल गया। गाजीपुर के एक ढाबे से उसने रात एक बजे अपने भाई को कॉल कर कहा, “मैं बिट्टी हूं भाई,” और रोने लगी। ढाबे मालिक से मोबाइल लेकर उसने अपनी लोकेशन दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उसे हिरासत में ले लिया।

मुख्य आरोपी आनंद कुर्मी सागर जिले से गिरफ्तार

हत्या में पहला हमला करने वाला आनंद कुर्मी मिर्जापुर का रहने वाला है और हत्या के बाद फरार होकर सागर जिले के बीना क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर छिपा था। मेघालय और लोकल पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे वहां से गिरफ्तार किया और इंदौर भेज दिया गया।

पुलिस के पास मौजूद हैं मजबूत सुराग

  • सोनम और राज कुशवाह के बीच कॉल डिटेल्स

  • सभी आरोपी पहले से शिलांग में मौजूद थे

  • हत्या के बाद सोनम का मोबाइल बंद होना

  • हथियार का शव के पास मिलना

  • हनीमून ट्रिप की टिकट बुकिंग भी सोनम ने की थी

अब तक गिरफ्तार हुए आरोपी

  1. आकाश राजपूत (19) — ललितपुर निवासी

  2. विशाल सिंह चौहान (22) — इंदौर निवासी

  3. राज सिंह कुशवाह (21) — इंदौर निवासी

  4. आनंद कुर्मी — मिर्जापुर निवासी, सागर से गिरफ्तार

पूछताछ में सामने आ सकते हैं और भी नाम

एसआईटी की जांच अब अगले चरण में पहुंच चुकी है। सोनम और उसके साथियों से पूछताछ के जरिए यह जानने की कोशिश की जा रही है कि हत्या के पीछे और कौन-कौन शामिल थे। क्या इस पूरे मामले का नेपाल से कोई कनेक्शन है? क्या सुपारी की रकम किसी और तक भी पहुंचनी थी?

राजा रघुवंशी हत्याकांड ने यह दिखा दिया कि प्यार, लालच और धोखे की जटिल परतों में कैसे एक मासूम जिंदगी खत्म कर दी गई। पुलिस अब जल्द ही इस हाई-प्रोफाइल केस की तह तक पहुंचने का दावा कर रही है।

Related Articles