झारखंड: रहस्यमयी बीमारी से 10 दिन में 5 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया कैंप
Jharkhand: 5 children died in 10 days due to mysterious disease, panic in the health department, health department team organized a camp

साहिबगंज। रहस्यमयी बीमारी ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। 10 दिन में पांच बच्चों की जान इस बीमारी से जा चुकी है। इधर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड की बसहा पंचायत अंतर्गत नगरभिठ्ठा पहाड़ में पिछले कुछ दिनों बच्चे अजीबो गरीब बीमारी की चपेट में आते जा रहे हैं।
रविवार को भी सोमरा पहाड़िया की दो वर्षीया बच्ची सजनी पहाड़िन की मौत हो गयी। इसके बाद पहाड़ी रीति- रिवाजों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार गांव के मशानी घाट पर किया गया। बताया जा रहा है कि इस बीमारी की चपेट में बच्चों की सबसे पहले आंखें पीली पड़ने लगती हैं।
फिर उन्हें सर्दी, खांसी, तेज बुखार और सिरदर्द की शिकायत होती है। एक दो दिनों में ही स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है और फिर उन्हें बचाया नहीं जा पा रहा है। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल मेडिकल टीम को गांव भेजा है। डॉक्टरों ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच शुरू की। मेडिकल टीम ने गांव के सभी लोगों का ब्लड सैंपल कलेक्ट किया, जिसे जांच के लिए धनबाद भेजा जायेगा।
सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि बीमारी की जानकारी होने के तुरंत बाद ही टीम टीम को मौके पर भेज दिया गया है। जांच जारी है, जल्द ही स्थिति नियंत्रण में आ जायेगा। जांच रिपोर्ट के बाद आगे कुछ कहा जा सकेगा।