वेस्टइंडीज: भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार रात हुए चौथे टी-20 अंतराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को 59 रनों के बड़े अंतर से पटकनी दी। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है और सीरीज अपने नाम कर ली है। श्रृंखला का पांचवा और आखरी मुकाबला आज रविवार को खेला जाएगा।

मैच बारिश और खराब आउटफील्ड की वजह से कुछ देरी से शुरू हुआ। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज कप्तान निकोलस पूरन ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। पारी की शुरुआत से ही रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तेज़ी से रन बटोरे, और पावरप्ले का फायदा उठाया। अंतिम ओवरों में संजू और अक्षर ने भी कुछ हाथ खोले और निर्धारित 20 ओवरों में भारत ने 191 रन बनाए। रोहित ने 33 रन और यादव ने 24 रनों की छोटी पारी खेली पर टीम को एक ताबड़तोड़ शुरुआत दी। जबाब में वेस्टइंडीज की पारी 19.1 ओवरों में 132 रन पर सिमट गई।

भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, वहीं आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट लिए। आवेश को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...