रांची। राज्य के चार हजार से ज्यादा स्कूलों पर गाज गिर सकती है। सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद स्कूलों में पेटीएम नहीं कराना शाला प्रबंध समिति और शिक्षकों को भारी पड़ सकता है। पीटीएम नहीं कराने वाले 4117 स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। शिक्षा परियोजना परिषद की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी DSE और DEO को 20 अक्तूबर तक कार्रवाई कर रिपोर्ट तलब की है।

जेईपीसी की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पीसी ने निर्देश दिया है कि सभी जिले ऐसे विद्यालयों का चिह्नित करें, जहां पीटीएम नहीं किया गया। इन स्कूलों की विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षकों पर कार्रवाई करें और इसकी रिपोर्ट 20 अक्तूबर तक भेजें। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी स्कूलों में अगस्त में पैरेंट्स-टीचर मीट का आयोजन करने का निर्देश दिया था।

जिलों से आयी रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ पूर्वी सिंहभूम में सौ फीसदी स्कूलों में पीटीएम हुआ। राज्य के 35,442 सरकारी स्कूलों में से 31,325 स्कूलों ने ही पीटीएम किया, जबकि 4117 स्कूलों की ओर से इस संबंधी रिपोर्ट नहीं मिली। 88 फीसदी स्कूलों से पीटीएम की रिपोर्ट आयी। पीटीएम में 13,24,119 अभिभावक शामिल हुए। इनमें 7,62,971 महिलाएं और 5,61,148 पुरुष शामिल थे। वहीं, 1,07,723 शिक्षकों में 1,05,199 शिक्षक पीटीएम में शामिल हुए, जबकि 2524 शिक्षक पीटीएम में शामिल नहीं हो सके।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...