मदरसे के टॉयलेट से मिलीं 40 नाबालिग लड़कियां….दरवाज़ा खुला तो जांच टीम के उड़ गए होश…कैद से छुड़ाया SDM ने…

मदरसे के टॉयलेट से मिलीं 40 नाबालिग लड़कियां….दरवाज़ा खुला तो जांच टीम के उड़ गए होश…कैद से छुड़ाया SDM ने…

बहराइच। जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के पहलवारा गांव में चल रहे एक मदरसे की जांच के दौरान ऐसा नज़ारा सामने आया, जिसने प्रशासन से लेकर गांव तक में सनसनी फैला दी। बुधवार को जब अधिकारियों ने मदरसे की छत पर बने एक टॉयलेट का दरवाज़ा खुलवाया, तो अंदर का दृश्य देख सबके होश उड़ गए। टॉयलेट में 40 नाबालिग बच्चियां कैद थीं।

संदेह से हुआ खुलासा

दरअसल, शासन की ओर से चल रही मदरसों की जांच के तहत टीम यहां पहुंची थी। बताया जा रहा है कि जब भी लेखपाल जांच के लिए आता, मदरसा संचालक उसे अंदर जाने से रोक देता था। बार-बार की रोकटोक से लेखपाल को शक हुआ कि अंदर कुछ गंभीर गड़बड़ है। उसने पूरी जानकारी पयागपुर एसडीएम अश्विनी पांडेय को दी।

जांच टीम भी चकराई

एसडीएम, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और नायाब तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची और जबरन अंदर दाखिल हुई। जैसे ही टॉयलेट का दरवाज़ा खोला गया, अंदर से मासूम बच्चियों की डरी-सहमी निगाहें बाहर आईं। अधिकारियों के मुताबिक, बच्चियां लंबे समय से कैद थीं और सहमी हुई हालत में पाई गईं।

पुलिस और प्रशासन ने बचाया

मामले की जानकारी मिलते ही महिला पुलिस टीम बुलाई गई और सभी बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस चौंकाने वाली घटना की सूचना तुरंत अल्पसंख्यक विभाग को दी गई। फिलहाल बच्चियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और पूरे प्रकरण की गहन जांच जारी है।

दोषियों पर गिरेगी गाज

प्रशासन ने साफ कहा है कि बच्चियों को कैद करने वाले दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। इस खुलासे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है और लोग दबी ज़ुबान में तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

Related Articles