रांची ।सचिवालय लिपिकीय सेवा के 40 कनीय सचिवालय सहायक को वरीय सचिवालय सहायक के वेतनमान में राज्य सरकार के आदेश के द्वारा प्रमोशन दिया गया है। उन्हें वेतनमान पीबी 1 से 5200 – 20200 ग्रेड पे – 2400 ग्रेड पे मैट्रिक्स लेबल 4 कोटी में प्रोन्नति दी गई है। प्रमोशन वरीयता क्रम अनुसार अनारक्षित कोटे के साथ आरक्षित कोटे के कर्मियों को अनारक्षित बिंदु पर प्रगति प्रदान करते हुए दी गई है।उन्हें उनके वर्तमान कार्यालय में ही पदस्थापित किया गया है ।

इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने गुरुवार की शाम अधिसूचना जारी कर दी है। हाल में प्रमोशन के लिए हुई डीपीसी की बैठक में 58 नामों पर विचार हुआ था। जिसमें 40 को प्रमोशन दिया गया। प्रोन्नति पाने वाले कर्मियों ने योगदान भी देना शुरू कर दिया है। ये कर्मी विभिन्न विभागों में कार्यरत है।

प्रोन्नति पाने वाले कर्मियों की सूची

एसएम तनवीर परवेज

राकेश कुमार

पुनीत कुमार

सुकरात कुमार मनीष

विश्वजीत कुमार सिंह

बसंत कुमार गगराई

विकास कुमार

प्रशांत कुमार झा

प्रशांत पॉल

मोहम्मद आरिफ हुसैन

प्रमोद कुमार

अमर नाथ पांडे

नमित कुमार केसरी

नीरज कुमार

मोहम्मद अख्तर हुसैन अंसारी

पवन गुप्ता

कमलेश नायक

मनोज कुमार

किशोर केरकेट्टा

सुधीर उरांव

दनार्दन महतो

उर्वशी कुमार पटेल

श्वेता गुप्ता

रवी भूषण

जयशंकर झा

रामनरेश मंडल

शिवेशवर झा

मनोज कुमार सिंह

नकुल मंदरी

नविता कुमारी

राकेश कुमार

शशी नाथ झा

पांडे मुकेश कुमार सिन्हा

अरुण कुमार झा

राजेश्वर चौधरी

शैलेंद्र कुमार शर्मा

प्रमोद कामती

एन कुमार

अभिराम कच्छप

जग्गू कच्छप

सभी कर्मियों को वित्तीय लाभ योगदान की तिथि से मिलना सुनिश्चित किया गया है,बहुत दिनों बाद मिले प्रोन्नति से कर्मियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...