4 शिक्षिकाओं को स्कूल में रील्स बनाना पड़ गया भारी, VIRAL VIDEO पर विभाग ने दिये जांच के आदेश, गाज गिरनी तय
गजरौला(उत्तर प्रदेश)। स्कूल में शिक्षिकाओं को फिल्मी गाने पर VIDEO बनाना महंगा पड़ गया। वायरल हुए VIDEO REELS को लेकर विभाग ने जांच के आदेश दिये हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर वीडियो में नजर आ रही शिक्षिकाओं पर गाज गिरनी तय है। बीईओ भारत भूषण त्यागी के मुताबिक वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। इस पूरे प्रकरण की जांच गंगेश्वरी की खंड शिक्षा अधिकारी आरती को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट में जो भी बात सामने आएगी। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो में एक शिक्षिका बारिश के दौरान स्कूल परिसर में ही छाता लेकर रील बना रही हैं। जिसमें बच्चे भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस तरह तिगरिया खादर के सरकारी स्कूल की शिक्षिकाओं का भी एक ही ड्रेस में वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। जिसे लेकर विभाग स्तर पर काफी नाराजगी है। खबर है कि इन शिक्षिकाओं पर कार्रवाई तय है।
पूरा मामला गांव खूंगावली के सरकारी विद्यालय की शिक्षिकाओं का है। यहां पर पढ़ने वाली चार शिक्षिकाओं ने एक साथ अलग-अलग गाने जैसे मौसम है कातिल, शराब पीते-पीते जिसके हाथ कांपते हो, ये समझो वो यार का सताया हुआ है। सहित दर्जनों फिल्मी गानों पर थिरकते हुए रील बनाई हैं। इन शिक्षिकाओं का वीडियो बड़ी तेजी से शोशल मीडिया में वायरल हुए, जिसके बाद विभाग ने अब इन शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की तैयारी की है।