पलामू। मनरेगा घोटाले में डीसी ने बड़ा एक्शन लिया है। बीपीओ और इंजीनियर सहित जहां चार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है, तो वहीं एक कर्मचारी सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ जांच के आदेश दिये गये हैं। डीसी आंजनेयुलू दोड्डे ने मनरेगा कांर्य में गड़बड़ी की शिकायत पर एक्शन लिया है।

मनरेगा में नियम के विरुद्ध कार्य करने वाले ग्राम रोजगार सेवक सत्येंद्र कुमार, जूनियर इंजीनियर गंगा पासवान, असिस्टेंट इंजीनियर अमरेंद्र कुमार एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रणधीर कुमार जायसवाल की संविदा को तत्काल प्रभाव से खत्म करते हुए बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं पंचायत सचिव अभिषेक कुमार को निलंबित करते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को दिया है।

मनरेगा आयुक्त के निर्देश के आलोक में प्रति पंचायत पांच पशु शेड की योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जाना था, लेकिन हिसरा बरवाडीह पंचायत में बीपीओ ने 401 पशु शेड की योजना को स्वीकृति दी। इस संबंध में डीसी श्री दोड्डे को कई माध्यमों से शिकायत मिली थी. इसको लेकर डीसी ट्रेनी आईएएस अधिकारी से पूरे मामले की जांच करायी।  जांच में बीपीओ के खिलाफ सभी आरोप सही पाये गये। इसके बाद डीसी ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रणधीर कुमार जायसवाल का कॉन्ट्रैक्ट तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...