मोतिहारी। पेशी के लिए कोर्ट ले जाते वक्त फरार हुए कैदी के मामले में चार पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने लापरवाही के मामले में चारों पुलिकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गयी है, उनमें सब इंस्पेक्टर असलम अंसारी, ASI हरे कृष्ण यादव, सिपाही चंदन कुमार, सिपाही शालिग्राम कुमार शामिल है।

जानकारी के मुताबिक दो कैदी मोतिहारी कोर्ट ले जाने के दौरान सुगौली रेलवे फाटक के पास से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस टीम ने खदेड़ कर एक कैदी को तो पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। छापेमारी कर पुलिस ने बाइक सवार दो नेपाली तस्कर सहित 7.46 किलो चरस बरामद किया गया था। दोनों के पास 12 हजार 500 भारतीय नोट व 14 हजार 420 रुपये नेपाली नोट भी बरामद किया गया है।

दोनों की पहचान नेपाल के सुदर्शन कुमार और लालबाबू ठाकुर के रूप में हुई है। सुदर्शन कुमार भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि जब सुगौली रेलवे फाटक बंद था उस समय पुलिस कर्मियों द्वारा गुटखा खरीदने के क्रम के समय दोनो हथकड़ी के साथ फरार हो गए थे। एक पकड़ा गया। दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में ले जाने के दौरान पुलिसकर्मियों की घोर लापरवाही हुई है। जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...