पटना। जब पुलिसवाले ही शराब बेचने लगे, तो फिर शराबबंदी का तो भगवान ही मालिक है। बिहार में शराबबंदी की पोल उस वक्त खुल गयी, जब पुलिस वालों ने थाने को ही शराब का ठेका बना दिया है। दरअसल, बिहार में पुलिस थाने से शराब की तस्करी का खुलासा हुआ है। जिले के SP इस थाने के पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की है और थाने में मिली 15 लाख से अधिक की शराब पकड़ी है।
ये शराब चुपके से पुलिस थाने से ही बेची जा रही थी। इस मामले में अब थाना अध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित करके उनके खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। बिहार के हाजीपुर के सराय थाना में जब्त शराब रात के अंधेरे में चोरी से पिकअप पर लोड करते पटना उत्पाद विभाग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
उक्त कार्रवाई उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की सुबह करीब 3 बजे में की। उत्पाद विभाग की टीम ने घटना की जानकारी वैशाली एसपी रविरंजन को दी, सूचना पर पहुंचे एसपी रवि रंजन एवं हेडक्वार्टर डीसपी देवेंद्र कुमार ने घटना की जांच पड़ताल की। इसके बाद एसपी ने थाना अध्यक्ष विदुर कुमार, मालखाना प्रभारी मुनेश्वर कुमार, ड्यूटी में तैनात सुरेश कुमार एवं चौकीदार परमेश्वर राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
बताया जा है कि हाजीपुर के सराय थाना क्षेत्र में बीते रोज पकड़ी गई 3700 लीटर अवैध शराब को विनशट किया गया था और विनष्टि की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी। लेकिन भ्रष्ट थाना अध्यक्ष और मलखाना प्रभारी रात्रि पहरेदार चौकीदार और एक संतरी ने मिलकर 900 लीटर विदेशी शराब को छिपा कर रख लिया और मात्र 2800 लीटर ही शराब को नष्ट किया। मलखाना शराब की पेटियां पिकअप में लोड कर शराब तस्कर के पास भेजने ही वाला था, लेकिन इसकी खबर पटना उत्पाद विभाग की टीम को लग गई और मौके पर पहुंचकर टीम ने छापेमारी कर दी और सभी आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए।
सभी आरोपी पुलिस वाले निलंबित
जानकारी मिली है कि थाना अध्यक्ष और सभी आरोपी पुलिसकर्मी लगभग 15 लाख रुपए की शराब की हेरा फेरी करने में लगे हुए थे। थाने से शराब की तस्करी की खबर जब वैशाली एसपी रवि रंजन को लगी तो गुस्से में लाल होकर वैशाली एसपी सराय थाना पहुंचे और थाना अध्यक्ष विदुर कुमार और मलखाना प्रभारी, मुनेश्वर कुमार, एक संतरी सुरेश कुमार और सराय थाना में रात्रि में पहरेदारी करते चौकीदार रामेश्वर राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस मामले में थाना अध्यक्ष और सभी आरोपी पुलिसकर्मियों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर कर्रवाई की जा रही है। सभी को हिरासत में ले लिया गया है।