1 मई से लागू हुए 4 बड़े बदलाव: एटीएम से कैश निकालना महंगा, रेलवे टिकट बुकिंग के नियम सख्त, दूध के दाम बढ़े, 11 राज्यों में ‘One State-One RRB’ योजना शुरू…

1. एटीएम से पैसे निकालना हुआ महंगा (1 मई से लागू हुए 4 बड़े बदलाव)
अब दूसरे बैंक के एटीएम से कैश निकालने पर 17 रुपये की जगह 19 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन लगेंगे।
बैलेंस चेक करने पर शुल्क 6 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये कर दिया गया है।
यह बदलाव RBI द्वारा NPCI के प्रस्ताव पर मंजूर किया गया है।
2. रेलवे टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव (1 मई से लागू हुए 4 बड़े बदलाव)
अब वेटिंग टिकट केवल जनरल कोच में ही मान्य होगा।
स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है।
3. ‘One State-One RRB’ योजना लागू (1 मई से लागू हुए 4 बड़े बदलाव)
यह योजना 11 राज्यों (जैसे यूपी, एमपी, आंध्र प्रदेश, गुजरात आदि) में शुरू की गई है।
सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) को मिलाकर एकीकृत बैंकिंग सिस्टम बनाया जाएगा।
इससे बैंकिंग सेवाएं बेहतर और अधिक सुविधाजनक होंगी।
4. अमूल ने बढ़ाई दूध की कीमतें (1 मई से लागू हुए 4 बड़े बदलाव)
दूध की कीमत में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
यह फैसला 1 मई 2025 से लागू हो गया है।
इससे पहले मदर डेयरी भी दाम बढ़ा चुकी है।