देवघर : श्रावणी मेला के दौरान झारखंड के विभिन्न जिलों से देवघर में प्रतिनियुक्ति बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया जा रहा है, वही ड्यूटी में लापरवाह और अनुशासनहीत पुलिसकर्मी को निलंबित होना पड़ रहा है. मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्त 506 पुलिसकर्मी ऐसे है जिन्हे बेहतर काम करने के लिये पुरस्कृत किया गया. वहीं अस्थाई टीओपी, रुट लाइन और विधि व्यवस्था में लगे 39 पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है.

मेला के लिए बनाए गए अस्थायी ओपी, यातायात ओपी और रुट लाइनिंग में तैनात कई पुलिसकर्मी अनुपस्थित होने, शराब पीकर ड्यूटी करने, लोगो को भड़काने सहित कई आरोप में पुलिसकर्मी निलंबित किये गये है. निलंबित होने वाले जवानों में रांची, बोकारो, धनबाद, सिमडेगा, गिरीडीह, लोहरदगा, जामताड़ा, गढ़वा, देवघर, विशेष शाखा, प्रशिक्षण केद्र नेतरहाट के पुलिसकर्मी शामिल है. बोकारो और सिमडेगा के सबसे अधिक पुलिसकर्मी निलंबित हुए है.

बोकारो जिला बल के जवान सुमंत यादव पर पुलिस पब्लिक को भड़काने का आरोप

बोकारो जिला बल के जवान सुमंत यादव को लोगो को भड़काने जैसे गंभीर आरोप में निलंबित किया गया था. आरोपी जवान निकास द्वार से पुलिस और पब्लिक को अंदर जाने के लिये भड़का रहे थे. इससे मंदिर में हंगामा हो सकता था. विधि व्यवस्था बिगड़ सकती थी. देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी जवान को निलंबित कर दिया।

हथियार के साथ अपराधी पकड़ने वाले पुलिसकर्मी पुरस्कृत

देवघर श्रावणी मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति पर तैनात पुलिसकर्मी ने एन्टी क्राईम चेकिंग के दौरान एक देसी पिस्टल हर्ष राज सिन्हा और पवन कुमार यादव को गिरफ्तार गिरफ्तार किया. इसमें शामिल विभिन्न जिले मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी पुलिसकर्मी को 1000 रुपये से पुरस्कृत किया गया. एसआई विजय कुमार किण्डो, आरक्षी निरंजन उरांव, अनिल कुमार साहू, राजू साहू और अमर कुमार का नाम शामिल है. 14 जुलाई को द्वितीय पाली के दौरान आध्यात्मिक केन्द्र बरमसिया सरकार भवन रोड में एन्टी क्राईम चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की बाईक (HR- 06Q9825) पर सवार दोनों आरोपी को पकड़ा गया

इन पुलिसकर्मियों को किया गया है निलंबित

आरक्षी सत्येंद्र कुमार,

रांची जिलाबल एएसआई उग्रीव पासवान,

रांची जिलाबल आरक्षी बिरसु ऊराव,

बोकारो जिलाबल आरक्षी उमेश कुमार

बोकारो जिला बल आरक्षी सुमंत यादव

बोकारो जिलाबल आरक्षी चंदन कुमार सांडिल्य,

बोकारो जिला बल आरक्षी पप्पू कुमार यादव JAP – 03 गोविंदपुर धनबाद आरक्षी मो शाहीद अंसारी, धनबाद जिला बल, आरक्षी दुखराज ऊराव धनबाद जिला बल एएसआई अक्षयवर राम, सिमडेगा जिलाबल हवलदार अनुज कुमार सिमडेगा जिला बल हवलदार अनुज कुमार सिमडेगा जिला बल आरक्षी अशोक कुमार दिग्वार सिमडेगा जिलाबल आरक्षी शम्भू कुमार, गिरीडीह जिलाबल आरक्षी अरशद अजीज,गिरिडीह जिलाबल आरक्षी सुखनाथ प्रधान लोहरदगा जिलाबल आरक्षी बुदीराम बास्की, जामताड़ा जिलाबल एएसआई सुशांत लकड़ा गढ़वा जिला बल आरक्षी अमित गौरव, देवघर जिलाबल आरक्षी फैयाज अहमद, विशेष शाखा, आरक्षी विनोद कुमार महतो प्रशिक्षण केंद्र नेतरहाट, आरक्षी पतरस मलतो JAP-5

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...