कैबिनेट-शिक्षक भर्ती पर मुहर: शिक्षकों के 3712 पद खत्म, इन 4339 पदों को मिली मंजूरी, इन शिक्षकों की बनी नयी नियमावली, कैबिनेट के सभी फैसले पढ़िये बस एक क्लिक में,

Cabinet approves teacher recruitment: 3712 teacher posts abolished, these 4339 posts approved, new rules made for these teachers, read all the decisions of the cabinet in just one click,

रांची। झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक में आज 21 फैसले लिये गये। आज के फैसले काफी अहम रहे। स्कूल शिक्षा विभाग के तहत नये पदों को जहां स्वीकृति दी गयी, तो वहीं विशेष शिक्षकों की भर्ती को लेकर नयी नियमावली को भी आज मंजूरी दी गयी। शिक्षा विभाग के विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने फैसला लिया है कि स्कूलों में पूर्व से स्वीकृत उर्दू सहायक के पद पर 3712 पदों का प्रत्यार्पण करते हुए पहले चरण में इंटरमीडिएट सहायक आचार्य के 3287 पद और मीडिल स्कूलों में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्यों के 1052 पद यानि कुल 4339 पदों को सृजित किया गया है।

 

स्कूल शिक्षा विभाग के तहत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देने के लिए संविदा पर कार्यरत शिक्षकों पर निर्णय केलिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी में संशोधन किया गया है।

 

प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देने वाले विशेष शिक्षा सहायकों की भर्ती के लिए नियमावली 2025 को मंजूरी दी गयी है। इससे स्कूलों में विशेष शिक्षा सहायकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो जायेगा। पढ़िये कैबिनेट के सभी 21 फैसले एक साथ…

Related Articles