बिहार आने-जाने वाली 362 ट्रेनों को किया गया रद्द... देखिये ट्रेन की लिस्ट, बहुत जरूरी हो तो तभी सफर पर निकले...
पटना 19 जून 2022। बिहार में अग्निपथ को लेकर युवाओं का आक्रोश जारी है। आज शनिवार और शुक्रवार की तरह हिंसा तो देखने को नहीं मिली, लेकिन छिटपुट घटनाएं होती रही। इस आक्रोश में सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को हुआ। दर्जनों ट्रेन को आग लगा दी गयी। इधर बिहार में अग्निपथ कोलेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। कल अग्निपथ स्कीम कोलेकर भारत बंद का आह्वान किया गया है। पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है। इधर बिहार में 362 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बिहार से गुजरने वाली 362 ट्रेनों की लिस्ट रेलवे ने जारी की है।
पटना, बिहटा, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, गया, समस्तीपुर सहित कई स्टेशनों से खुलने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने का आदेश दिया गया है। वहीं कई लोकलय पैसेंजर और मेल ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। मगध एक्सिप्रेस, जनशताब्दी, एक्सिप्रेस, पुणे-दानापुर, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रद्द करने का आदेश दिया गया है।