नयी दिल्ली। रामलला का रामबाण मोदी सरकार की हैट्रिक की नैय्या को पार लगा देगा। इंडिया टूडे व सी वोटर के सर्वे में NDA की सरकार बननी तय है। 543 सीटों में से भाजपा को 335 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं इंडिया गठबंधन सिर्फ 166 पर सिमट सकता है। वहीं अन्य को 42 सीटें आ सकती है। बीजेपी अकेले दम पर 304 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. कांग्रेस को 71 और अन्य के खाते में 168 सीटें आ सकतीं हैं।

रामलला का दरबार सजाने का फायदा इस बार यूपी को मिलेगा। लोकसभा सीटों के हिसाब से देखा जाए तो सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है. यहां 80 लोकसभा सीटें आतीं हैं. और इस बार भी यहां बीजेपी बड़ी जीत हासिल करती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को इस बार 70 सीटों पर जीत मिल सकती है. समाजवादी पार्टी को 7, अपना दल को 2 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान है। बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटें जीती थीं. इस बार भी बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख रही है।

बिहार में बीजेपी गठबंधन को 32 सीटें
बिहार में बीजेपी गठबंधन को 40 में से 32 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. वहीं अगर वोट शेयर की बात करें तो 2019 में जहां एनडीए का वोट शेयर 53 फीसदी था, वहीं 2024 में वोट शेयर गिरकर 52 फीसदी पर आ सकता है. जबकि आरजेडी और कांग्रेस का वोट प्रतिशत सात प्रतिशत तक बढ़ता दिख रहा है.
पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए को 39 सीटें मिली थीं, जबकि एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी. वहीं आरजेडी का खाता नहीं खुला था. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 16 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं एनडीए में शामिल एलजेपी को छह सीटें मिली थीं.
2019 के लोकसभा चुनावों में जहां, बीजेपी+ को 32 फीसदी वोट मिले थे, वहीं 22.26 प्रतिशत वोट नीतीश कुमार की जेडीयू की झोली में आए थे. यानी NDA को नीतीश और बीजेपी मिलाकर 54 फीसदी वोट मिले थे. इसके अलावा आरजेडी को 15.68 फीसदी और कांग्रेस को 7.85 फीसदी वोट मिला था।


झारखंड में बीजेपी को 11 सीटें, कांग्रेस 0 पर
झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 12 एनडीए के पास जाती दिख रहीं हैं. 11 सीटें बीजेपी और 1 सीट उसकी सहयोगी आजसू के खाते में जाने का अनुमान है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा को 2 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस का इस बार खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है।
अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 55.7 फीसदी, कांग्रेस को 29.9 फीसदी और अन्य के खाते में 14.4 फीसदी वोट मिल रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...