पलामू। केस इन्वेस्टिगेशन में लापरवाही पर IG ने बड़ी कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर व दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को पलामू रेंज IG राजकुमार लकड़ा ने सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि दहेज प्रताड़ना के एक केस का इन्वेस्टिगेशन पुलिस ने अच्छे तरीके से नहीं किया था। सभी को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है, उनमें गढ़वा इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह, भवनाथपुर थानेदार सतीश कुमार महतो, सब इंस्पेक्टर रामप्रसाद इंदिवार को निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल 22 मई को आईजी ने अपराध की समीक्षा की थी, इस दौरान गढ़वा के भवनाथपुर में एक शिकायत आयी थी। रजनी सिंह नामक महिला ने अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कोर्ट परिवाद दायर किया था। कोर्ट परिवाद के आधार पर भवनाथपुर थाना में राजेश रोशन, सत्येंद्र कुमार सिंह, कमला सिंह, राकेश कुमार सिंह, रिंकी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। सभी आरोपी पलामू के हुसैनाबाद के रहने वाले हैं।

महिला ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया था। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर रामप्रसाद इंदिवार कर रहे थे। जिसे लेकर इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह ने अनुसंधानकर्ता रामप्रसाद इंदिवार को कुछ बिंदुओं पर निर्देश जारी किए थे। संबंधित बिंदुओं पर सब इंस्पेक्टर रामप्रसाद इंदिवार ने अनुसंधान नहीं किया। रामप्रसाद इंदिवार के अनुसंधान पूरा करे बिना, मुकदमे का अनुसंधान दस्तावेज में पूरा बता दिया था। अपराध की समीक्षा के दौरान जब ये केस आया तो पुलिस की लापरवाही सामने आयी, जिसके बाद आईजी ने बड़ी कार्रवाई की है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...