3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 2 थाना प्रभारियों को शोकॉज: कोयला व बालू ढोनेवालों से वसूली कर रहे पुलिसकर्मीयों पर SP का एक्शन

गिरिडीहः कोयला और बालू ढोनेवालों से वसूली करने के मामले में गश्ती दल के तीन पुलिसकर्मियों को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने निलंबित कर दिया है, जबकि दो थाना प्रभारियों को लापरवाही बतरने के आरोप में स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

ये है पूरा मामला

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को यह लगातार सूचना मिल रही थी कि मध्य रात्रि के बाद गश्ती दल सही तरीके से अपने कार्य का निर्वाहन नहीं कर रहा है. इस तरह की सूचना पर एसपी ने डीएसपी को जांच करने का निर्देश दिया. निर्देश पर सादे लिबास में डीएसपी कौशर अली निकले और पचम्बा से लेकर नगर थाना इलाके के टावर चौक तक जांच किया. इस दौरान तीन से चार गश्ती दल के कार्य का निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण के क्रम में डीएसपी कौशर की टीम टावर चौक पर पहुंची. यहां देखा कि कोयला लदे साइकिल को गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी, हवलदार और प्राइवेट ड्राइवर रोक रहे हैं. इनके द्वारा प्रति साइकिल 50 रुपया वसूली की जा रही है. डीएसपी ने गश्ती दल की करतूत की वीडियोग्राफी की. इसके बाद गश्ती दल के पदाधिकारी अवर निरीक्षक ब्रज किशोर श्रीवास्तव, हवलदार अयाज खान और एक अन्य आरक्षी से डीएसपी ने इस हरकत को लेकर सवाल किया तो इनके पास कोई जबाव नहीं था. थोड़ी देर बाद सभी (गश्ती दल) कालीबाड़ी चौक से भाग निकले. डीएसपी ने पूरे मामले की रिपोर्ट एसपी को दी जिसके बाद पुलिस कप्तान ने विभागीय कार्रवाई की।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story