वैशाली। शराब बेचने वाले दो पुलिस अधिकारी व एक सिपाही की नौकरी से छुट्टी हो गया है। मालखाने में रखी गयी शराब को बेचने का मामला पिछले दिनों सामने आया था, जिसके बाद मामले की जांच चल रही थी। अब इस मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर तिरहुत आईजी पंकज कुमार ने दो पुलिस अधिकारी और एक सिपाही को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही संत्री ड्यूटी पर तैनात सिपाही सुरेश कुमार राम को वैशाली पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक 17 सितंबर की रात थाने के मालखाना से थाना अध्यक्ष विदुर कुमार, मालखाना इंचार्ज मुनेश्वर कुमार, संत्री ड्यूटी पर तैनात सिपाही सुरेश कुमार राम ने दो कारों से जब्त किए गए शराब 3728.220 रखा था। इसका विनष्टिकरण 16 सितंबर को किया जाना था, जिसमें से मात्र 2782.590 शराब का ही विनष्टीकरण किया गया। जबकि बाकी बचे शराब को मालखाना में बेचने के लिए रख लिया गया।

बाद में पिकप में शराब लोड करते हुए पकड़ा गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। घटना को लेकर थानाध्यक्ष वमालखाना इंचार्ज समेत सिपाही को गिरफ्तार किया गया था, वहीं मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर दो पुलिस अधिकारी और सिपाही को बर्खास्त कर दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...