Odisha Train Accident : ट्रेन हादसा में झारखंड के 3 लोगों की मौत, 61 घायल
रांची : उड़ीसा के बालासोर जिले में बहानाग रेलवे स्टेशन के समीप 2 जून की शाम दुर्घटना में पीड़ितों की मदद के लिए झारखंड सरकार के निर्देश पर टीम पहुंची. घटना में झारखंड के 3 लोगों की मौत हुई है. जबकि 61 लोग घायल हुए हैं. झारखंड के अधिकारियों की टीम बालासोर जिला अस्पताल पहुंची. जहां ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा टीम ने एनओसीसीआई बिजनेस पार्क पहुंचकर मृतकों के शवों की जानकारी ली. दो मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घर भेजने की व्यवस्था की गई. जबकि एक मृत यात्री की शिनाख्त करने की प्रक्रिया जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में झारखंड के तीन लोगों की दुखद मौत हो गई है, जबकि 61 लोग घायल हुए हैं। कुछ लोगों के मोबाइल नंबर मिसिंग हैं, जिनका सत्यापन किया जा रहा है। बताया जाता है कि घायलों में अधिसंख्य संताल प्रमंडल के जिलों के हैं। बालासोर गई टीम में रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, रांची सदर अस्पताल के सर्जन डॉ. अजीत कुमार, झारखंड कंट्रोल रूम के पदाधिकारी और चिकित्सक सम्मिलित हैं।