3% महंगाई भत्ता बढ़ेगा: जानिये कब से बढ़ने वाला है कर्मचारियों का DA, सरकार की ये है तैयारी, एरियर्स के साथ मिलेगा महंगाई भत्ता
सरकार दिवाली से पहले 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफ़ा दे सकती है। महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान अक्टूबर के पहले हफ्ते में होने की संभावना है।

सरकार दिवाली से पहले 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफ़ा दे सकती है। महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान अक्टूबर के पहले हफ्ते में होने की संभावना है।
DA Hike News: महंगाई भत्ता से जुड़ी बड़ी खबर है। अगले महीने से कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने वाली है। कर्मचारियोंके महंगाई भत्ता में बढोत्तरी होने वाली है। मोदी सरकार त्योहारों के मौसम में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी देने की तैयारी कर ली है। केंद्र सरकार जल्द ही महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान कर देगी।
यह घोषणा अक्टूबर के पहले सप्ताह में दिवाली से ठीक पहले हो सकती है। यदि यह बढ़ोतरी होती है, तो 55% का मौजूदा डीए बढ़कर 58% हो जाएगा। यह संशोधित दर जुलाई 2025 से लागू होगी। साथ ही कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तीन महीने का एरियर भी मिलेगा, जिसका भुगतान अक्टूबर की सैलरी के साथ किए जाने की संभावना है।
साल में दो बार होती है डीए बढ़ोतरी
केंद्र सरकार साल में दो बार डीए की समीक्षा करती है।
• पहली बढ़ोतरी जनवरी-जून की अवधि के लिए होली से पहले होती है।
• दूसरी बढ़ोतरी जुलाई-दिसंबर की अवधि के लिए दिवाली से पहले की जाती है।
पिछले साल सरकार ने 16 अक्टूबर 2024 को त्योहार से दो हफ्ते पहले बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इस बार दिवाली 20-21 अक्टूबर को पड़ रही है, और उससे पहले की घोषणा को कर्मचारियों के लिए त्योहार का तोहफ़ा माना जा रहा है।
डीए कैसे तय होता है?
सातवां वेतन आयोग के तहत औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर डीए तय किया जाता है। इसका निर्धारण 12 महीने के औसत आंकड़ों से होता है।जुलाई 2024 से जून 2025 तक CPI-IW का औसत 143.6 रहा, जो 58% डीए दर के बराबर है। इसी आधार पर जुलाई-दिसंबर 2025 चक्र में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का डीए 3% बढ़ जाएगा।
सैलरी में कितना होगा फायदा?
महंगाई भत्ता बढ़ने से सीधे कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होता है। उदाहरण के लिए—
• यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 50,000 रुपये है, तो 55% डीए के तहत उसे पहले 27,500 रुपये मिलते थे।
• अब 58% डीए लागू होने पर यह राशि बढ़कर 29,000 रुपये हो जाएगी।
• यानी कुल सैलरी में हर महीने 1,500 रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी होगी।
7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी डीए हाइक
आपको बता दें कि 7वें वेतन आयोग की अवधि दिसंबर 2025 तक है। ऐसे में यह बढ़ोतरी इस वेतन आयोग के तहत आखिरी डीए संशोधन होगी।
मोदी सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की थी। हालांकि, अब तक इसके सदस्यों की नियुक्ति नहीं की गई है और न ही लागू करने की तारीख तय हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 8वां वेतन आयोग 2027 के अंत या 2028 की शुरुआत में लागू होने की उम्मीद है।









