27 पुलिसकर्मी सस्पेंड: कांवर यात्रा की ड्यूटी में लापरवाही पड़ी भारी, देर रात SSP का बड़ा एक्शन, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

27 policemen suspended: Negligence in Kanwar Yatra duty cost them heavily, SSP took big action late at night, created panic in the police department

Police Suspend: कांवड़ यात्रा के दौरान लापरवाही पर बड़ा एक्शन हुआ है। एसपी ने एक साथ 27 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। मामला यूपी सहारनपुर का है। जानकारी के मुताबिक ड्यूटी को लेकर लापरवाही बरत रहे पुलिसकर्मियों के प्रति एसएसपी आशीष तिवारी ने सख्त रुख अपनाया है।

27 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड 

बताया जा रहा है कि एसएसपी ने शुक्रवार देर रात एक दारोगा और 10 हेड कांस्टेबल समेत 27 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। कांवड़ यात्रा को लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लगातार निगरानी हो रही है। दरअसल एसएसपी ने छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को वापस लौटने के निर्देश दिए थे।

 

लेकिन 27 पुलिसकर्मी बिना अनुमति के छुट्टी पर चल रहे थे। इन पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने तत्काल निलंबित कर दिया। इनमें एक दारोगा, 10 हेडकांस्टेबल, 13 कांस्टेबल, तीन अनुचर शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

इन पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड 

एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर रविंद्र मलिक, महिला कांस्टेबल प्रीति, अंशु, शाइस्ता, हेड कांस्टेबल जोनी कुमार, सतेंद्र सिंह, संजीव कुमार, अमित कुमार, प्रवेश कुमार, अजेश कुमार, राकेश कुमार के अलावा कांस्टेबल दीपक माथुर, रवि चौहान, रवेन्द्र कुमार, गौरव कुमार, पवन कुमार, देवेन्द्र शर्मा, सूरज आर्य, अमित कुमार को सस्पेंड किया है। कांटेबिल कपिल देव, मुकेश, राहुल, आकाश सिंह और कोशिंद्र के अलावा फालवर सुधीर कुमार, अभिषेक शर्मा और सुनील को भी सस्पेंड कर दिया है।

Related Articles