26kmpl का जोरदार माइलेज के साथ मार्केट में लॉन्च हो गयी है Maruti baleno कार कीमत बस इतनी

26kmpl का जोरदार माइलेज के साथ मार्केट में लॉन्च हो गयी है Maruti baleno कार कीमत बस इतनी

26kmpl का जोरदार माइलेज के साथ मार्केट में लॉन्च हो गयी है Maruti baleno कार कीमत बस इतनी हैचबैक कार सेगमेंट में मारुति बलेनो की अलग ही पहचान है. अपने शानदार डिजाइन और इंजन परफॉर्मेंस के वजह से यह हैचबैक लोगों को शुरू से ही काफी पसंद है. अगर आप भी एक नई कार खरीदना चाहते हैं और बलेनो को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.

Maruti baleno कार डिज़ाइन डिटेल्स

बलेनो की लंबाई 3,995 mm, चौड़ाई 1,745 mm, ऊंचाई 1510mm, वीलबेस 2,520mm और बूट स्पेस 339 लीटर है। इसमें पर्याप्त कैबिन स्पेस मिलता है। कार में पांच लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसकी रियर सीट्स काफी कंफर्टेबल हैं और इसमें काफी जगह भी है। ज्यादा कैबिन स्पेस, ज्यादा बूट स्पेस और कम्फर्टेबल होने की वजह से यह फैमिली के साथ लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को लुभाती है।

इसे भी जाने :-जल्द होगी launch 20Km माइलेज और धुआँधार फीचर्स वाली Mahindra XUV300 W2 की तूफानी कार

Maruti baleno कार माइलेज डिटेल्स

भारतीय बाजार में किसी कार को हिट बनाने में माइलेज काफी मायने रखता है और बलेनो इस मामले में भी पीछे नहीं है। बलेनो के हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का माइलेज 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर है। स्टैंडर्ड 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 21.01 किलोमीटर और सीवीटी गियरबॉक्स में 19.56 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, इसका डीजल इंजन 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

26kmpl का जोरदार माइलेज के साथ मार्केट में लॉन्च हो गयी है Maruti baleno कार कीमत बस इतनी

Maruti baleno कार फीचर्स डिटेल्स

मारुति बजट फ्रेंडली कार बनाने के लिए जानी जाती है. बलेनो भी इसी तरह की ही कार है. प्रीमियम कार होने के बावजूद बलेनो में कम कीमत में बहुत अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं. जैसे कि इसमें 9 इंच का इंफोटेनमेंट, हेड-अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा के साथ आने वाली इस बजट में इकलौती कार है. इसके अलावा, बलेनो अपने सेगमेंट में केवल दो कारों में से एक है जो 6 एयरबैग के साथ आती है.

यह भी जाने :-35km माइलेज के साथ Punch की नैय्या डूबोने आ रही सेफ्टी फीचर्स वाली Maruti Alto 800 की मॉडर्न कार

Maruti baleno कार के सभी वेरियंट डिटेल्स

मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत वैसे तो 6 लाख 60 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से 9 लाख 80 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. लेकिन एक्सेसरीज की इस लेटेस्ट लिस्ट को ऑप्शन्ल यानी अलग से खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत 45 हजार से 60 हजार तक है.

Alpha वेरिएंट वाले रीगल एडिशन के लिए 45 हजार 820 रुपये, Zeta वेरिएंट वाले रीगल एडिशन के लिए 50 हजार 428 रुपये, Delta वेरिएंट वाले रीगल एडिशन के लिए 49 हजार 990 रुपये और Sigma वेरिएंट वाले रीगल एडिशन के लिए 60 हजार 199 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे.

Related Articles