23 including 12 children fell ill after eating fish and rice, people were pretending to be the wrath of God, admitted to hospital

जमशेदपुर। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड की केंदुआ पंचायत के केंदुआ गांव के नीमडीह टोले में 23 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. इनमें 12 बच्चे शामिल हैं. रविवार को इन्हें एंबुलेंस से डुमरिया सीएचसी लाया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर की मानें, तो फिलहाल सभी स्वस्थ हैं.

क्या है परंपरा

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को बाहा बोंगा पर्व मनाया गया था. इसमें परंपरा के अनुसार मछली खाने का प्रावधान है. अधिकतर लोगों ने टमाटर के साथ सूखी छोटी मछली खायी थी. आशंका है कि यही फूड प्वाइजनिंग का मुख्य कारण होगा. बताया जा रहा है शनिवार की शाम को ही कुछ लोगों को उल्टी दस्त हो गयी थी. हालत खराब होने के बाद इन्हें अस्पताल लाया गया.

क्या कहते हैं चिकित्सक

सीएचसी के चिकित्सक डॉ विनय तिवारी ने कहा कि नीमडीह के 23 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. हमें सूचना मिलने पर तीन एंबुलेंस भेजकर सभी को सीएचसी लाया गया. इनमें 12 बच्चे शामिल हैं,सभी का इलाज चल रहा है. इन्हें अभी सीएचसी में ही रखा जाएगा. इनकी उम्र 1 से 9 साल तक है.

पूजा के दौरान इन्होंने कुछ खाया था. इससे फूड प्वाइजनिंग हुई है. गांव वालों को लग रहा था कि देवता नाराज हो गए. इसलिए वे झाड़-फूंक कर रहे थे. रविवार को जब दो बेहोश हो गए. तब इसकी जानकारी उन्हें दी गई। सीएचसी के चिकित्सक डॉ विनय भूषण तिवारी, डॉ सुषमा हांसदा, सहयोगी सोनिया मुर्मू, अनुप नन्द, अंचला कुमारी, बरुण बेरा, तरुण महाकुड़, सुकराम माहली के सहयोग से सभी का इलाज कर रहे हैं. सभी को डुमरिया सीएचसी में ही चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है.

ये हुए पीड़ित

1. दुर्गी टेप- 6 वर्ष, 2. श्रीराम देवगम- 6 वर्ष, 3. ललित देवगम- 11 वर्ष, 4. पोलो देवगम- 20 वर्ष, 5. माकी टेप- 4 वर्ष, 6. गुने टेप- 11 वर्ष, सोमवारी देवगम – 2 साल, 8. केदार देवगम- 4 साल, 9. कान्हूराम टेप- 11 साल, 10. लक्ष्मी टेप- 8 साल, 11. नैनिका टेप- 8 साल, 12. बोडो टेप- 9 साल, 13. दाम्बी टेप- 8 वर्ष, 14. गुरुवार टेप- 5 वर्ष, टेप – 1 वर्ष, 16. मंजरी टेप – 9 वर्ष, 17. विरजू टेप – 30 वर्ष, 18. नंदी टेप – 26 वर्ष, 19. श्रीराम देवगम – 61 वर्ष, 20. गोपाल टेप – 15 वर्ष, 21. कान्हूराम टेप – 25 वर्ष, 22. जोगा पूर्ति- 25 वर्ष, 23. तुलसी बांद्रा- 45 वर्ष

देवी प्रकोप मान करवा रहे थे झाड़-फूंक

देवी का प्रकोप समझ शनिवार को झाड़-फूंक करवाया गया. रविवार की सुबह जब दो बच्चे बेहोश हो गए, तब चिकित्सक को सूचित किया गया. आनन-फानन में डुमरिया सीएचसी को इसकी सूचना दी गयी. सीएचसी से तीन एंबुलेंस भेजी गयी. तब अधिकतर लोग पेड़ के नीचे थे. सभी को एंबुलेंस से डुमरिया सीएचसी लाया गया. अधिकतर डायरिया से पीड़ित थे. दो मलेरिया के मरीज भी पाये गये.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...