21 करोड़ का सोना जब्त… BSF को देख तस्कर नदी में कूदकर हुए फरार…गोल्ड तस्करों पर बड़ा एक्शन
कोलकाता। भारत-बंगाल सीमा पर 21.22 करोड़ का सोना BSF ने पकड़ा है। पूर्व सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल के जवान वहले वहां तैनात थे। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में जब तस्करों का बीएसएफ से सामना हुआ तो पहले तस्करों ने भी गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन बाद में बीएसएफ का रूख देखते हुए भाग खड़े हुए। इस दौरान कुछ तस्कर नदी में कूद गये।
बीएसएफ को 24 परगना के सीमा क्षेत्र में तस्करी की सूचना मिली थी। बीएसएफ की 158वीं बटालियन ने ट्रूप्स को सक्रिय किया। ट्रूप्स ने 5 बैग बरामद किये। जिसमें 321 सोने के बिस्कुट थे। चार सोने की छड़े, 1 गोल्ड क्वाइन, एक नाव, 4 मोबाइल फोन और कुछ बांग्लादेशी न्यूज पेपर थे। बरामद सोना 24 कैरेट का है. इनका कुल वजन 41.49 किलोग्राम है, जिसका बाजार मूल्य करीब 21.22 करोड़ रुपये है। बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि तस्करों की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सीमा सुरक्षा बल की ओर से बताया गया है कि गश्ती दल ने 7-8 संदिग्ध तस्करों को अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करते देखा. सभी तस्कर इच्छामती नदी के रास्ते देसी नाव पर सवार होकर भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे।