नयी दिल्ली। दिल्ली में जी 20 सम्मेलन को लेकर ना सिर्फ ट्रैफिक पर रोक रहेगी, बल्कि कई ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। रेलवे ने 207 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. अगर आपभी कहीं जाने का प्लाकन बना रहे हैं तो पहले रेलवे की ओर से कैंसिल की गई ट्रेनों की जानकारी जरूर कर लें. वहीं, रेलवे ने कुछ ट्रेनों के शेड्यूल में भी बड़ा बदलाव किया गया है। दिल्लीक में 9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

नॉर्थन रेलवे के मुताबिक, नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए 9, 10 और 11 सितंबर को 207 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। वहीं, 36 ट्रेन सेवाएं को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएंगी। इसके अतिरिक्त 15 ऐसी गाड़ियां हैं, जिनके टर्मिनल में बदलाव किया गया है। इनको नई दिल्ली के बदले पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन अथवा आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर टर्मिनेट होना होगा. 6 ट्रेन ऐसी होंगी जिनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर या फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया. साथ ही साथ कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया. इसके अलावा कुछ ऐसी ट्रेनें हैं जिनको अस्थाई रूप से टर्मिनेट कर दिया गया है। उत्तर रेलवे के मुताबिक, 36 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही टर्मिनेट किया गया।

दरअसल, यह वे ट्रेनें हैं जो नई दिल्ली पर आकर समाप्त हो रही थीं, लेकिन जी-20 की बैठक की वजह से इनको नई दिल्ली से पहले गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, आदर्श नगर, ओखला साहिबाबाद जैसे स्टेशनों पर ही टर्मिनेट होना होगा. फिलहाल ये सारे बदलाव जी-20 की बैठक को मद्देनजर रखते हुए किए गए हैं. बैठक खत्म होने के बाद दोबारा से उत्तर रेलवे इन ट्रेनों को लेकर समय सूची जारी करेगा।
उत्तर रेलवे ने बताया कि 207 गाड़ियों को अस्थाई तौर पर जी-20 की बैठक के समय रद्द किया गया है. इसके अतिरिक्त 15 ऐसी गाड़ियां हैं, जिनके टर्मिनल में बदलाव किया गया है. इनको नई दिल्ली के बदले पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन अथवा आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर टर्मिनेट होना होगा. 6 ट्रेन ऐसी होंगी जिनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...