2025 Tata Nano Ev : कंटाप लूक मे मार्केट मे पेश हुई Tata की Ev जबरदस्त कार
2025 Tata Nano Ev : कंटाप लूक मे मार्केट मे पेश हुई Tata की Ev जबरदस्त कार

2025 Tata Nano Ev : कंटाप लूक मे मार्केट मे पेश हुई Tata की Ev जबरदस्त कारभारतीय ऑटोसेक्टर बाजारो में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस क्रम में अब प्रसिद्ध टाटा अपनी टाटा नैनो इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पेश कर सकती है। जानकारी के मुताबिक इस कार को एक बड़े अपडेट के साथ बाजार में पेश किया जाएगा।टाटा मोटर्स भारत में नैनो इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आइए जानते हैं इस नैनो इलेक्ट्रिक के फीचर्स और इंजन के बारे में।
2025 Tata Nano Ev : कंटाप लूक मे मार्केट मे पेश हुई Tata की Ev जबरदस्त कार
Tata Nano Electric Car फीचर्स
Tata Nano की EV कार के फीचर्स की बात करें तो Tata Nano में आपको Android Auto & Apple Carplay कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ और इंटरनेट कनेक्टिविटी, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एंटी-रोल बार आदि है। इसमें एसी, फ्रंट पावर विंडो, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, रिमोट लॉकिंग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक आदि जैसे कई सारे दनादन फीचर्स देखने को मिल सकते है।
Also read – 2025 Maruti Eeco Car : जबरदस्त look मे lonch हुई maruti की झक्कास कार
Tata Nano Electric Car बैटरी & रेंज
Tata Nano की EV कार बैटरी के बारे में आपको बताया जाये तो Tata Nano इलेक्ट्रिक लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध देखने को मिल सकती है। साथ ही जानकारी के मुताबिक इसमें 19kWh की बैटरी दी जा सकती है। साथ ही इस टाटा इलेक्ट्रिक के शानदार रेंज की अगर बात की जाये तो कुछ सूत्रों के मुताबिक यह 250 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलेगी। टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार में दूसरा बैटरी पैक 24 kWh का है, जो 315 किमी की रेंज संभावित तौर पर मिल सकती है।
Tata Nano Electric Car कीमत
Tata Nano की EV कार बता दे टाटा मोटर्स ने अभी तक टाटा नैनो इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत और उपलब्धता के विवरण की घोषणा नहीं की है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक कंपनी इस किफायती इलेक्ट्रिक कार को 5 लाख रुपये तक की कीमत में लांच कर सकती है।300KM की तेज रफ़्तार के साथ launch हुई दनादन फीचर्स वाली Tata Nano की EV कार