काम की खबरें : जून में इतने दिन नही बदल पाएंगे 2000 के नोट, जानिए कब और कितने दिन बैंक रहेगें बंद
नई दिल्ली : बैंक आम लोगों के जीवन का एक बहुत जरूरी हिस्सा है. खाते से पैसे निकालने से लेकर ड्राफ्ट बनवाने आदि सभी कार्यों के लिए बैंक जाना पड़ता है. इसके साथ ही आरबीआई के 2,000 रुपये के नोट बदलने का आदेश दिया है. ऐसे में अगर आप जून के महीने में किसी भी जरूरी कार्य को पूरा करने के लिए बैंक जा रहे हैं तो ध्यान रखें इस महीने में छुट्टियों (June 2023 Bank Holiday List) की भरमार है.
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ग्राहकों की सुविधा के लिए हर महीने बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holidays in June) जारी कर देता है। इस लिस्ट में हर राज्यों के त्योहार और प्रमुख जयंती के हिसाब से छुट्टियां तय की जाती है. जून के महीने की बात करें तो इस महीने शनिवार और रविवार के अलावा रथ यात्रा (Rath Yatra), खर्ची पूजा और ईद उल अजहा के कारण बैंक कई राज्यों में बंद रहेंगे. ऐसे में जून, 2023 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे।
बैंक छुट्टी लिस्ट
- 4 जून, 2023- रविवार के दिन पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद
- 10 जून, 2023- दूसरे शनिवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश
- 11 जून, 2023- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा
- 15 जून, 2023- राजा संक्रांति के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे
- 18 जून, 2023 - रविवार के दिन बैंक रहेंगे बंद
- 20 जून, 2023- रथ यात्रा के कारण ओडिशा में क बंद रहेंगे
- 24 जून, 2023 - चौथे के कारण बैंक बंद रहेंगे
- 25 जून, 2023-रविवार के दिन पूरे देश में बैंक बंद
- 26 जून, 2023- खर्ची पूजा के कारण त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे • 28 जून, 2023- ईद उल अजहा के कारण केरल , महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे
- 29 जून, 2023 - ईद उल अजहा के मौके पर बाकी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
- 30 जून, 2023- रीमा ईद उल अजहा मिजोरम, ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे