काबुल: अफगानिस्तान में बड़ा धमाका हुआ है, इस धमाके में अब तक 20 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं 40 लोग घायल हैं। घटना सुन्नी इलाके में हुई है, जहां एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ है। मस्जिद के अंदर एक मदरसा था, उसी मदरसे में ये विस्फोट हुआ है। विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरा मस्जिद तहस नहस हो गया। वहीं मस्जिद के मदरसे मे पढ़ने वाले कई बच्चों की भी मौत हुई है।

काबुल के इमरजेंसी हॉस्पिटल ने बताया है कि कुल 27 लोगों को वहां भर्ती कराया गया है। इसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, काबुल शहर के सर-ए-कोटल खैरखाना में यह बम धमाका हुआ। काबुल के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट खालिद जरदान ने इस ब्लास्ट की पुष्टि की है. फिलहाल ब्लास्ट वाली जगह पर सुरक्षा फोर्स पहुंच चुकी है।
अभी पूरे इलाके को तालिबान के सिक्योरिटी गार्ड्स ने सील कर दिया है, फिलहाल घायलों को काबुल के अलग-अलग हॉस्पिटल में पहुंचाया जा रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...