रेल टिकट पर 20% की छूट! लेकिन सिर्फ एक शर्त पर….जानिए रेलवे का नया फेस्टिवल प्लान…

Indian Railways /Festival Discount/ Round Trip Offer:भारतीय रेलवे ने यात्रियों को रक्षाबंधन, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों से पहले एक शानदार तोहफा दिया है। अब अगर आप एक साथ आने-जाने का टिकट बुक कराते हैं, तो रेलवे आपको 20% तक की छूट देगा। यह स्कीम खासकर त्योहारों के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को कंट्रोल करने और बुकिंग को आसान बनाने के लिए लाई गई है।

 क्या है ‘Round Trip Package’ स्कीम?

रेलवे ने इसे ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ नाम दिया है। इसके तहत यदि कोई यात्री एक साथ आने और जाने का टिकट बुक करता है, तो उसे वापसी के टिकट पर 20% की छूट दी जाएगी।

 यह छूट 13 अक्टूबर से 1 दिसंबर 2025 तक की यात्रा पर लागू होगी।

 किन-किन तारीखों पर मिलेगी छूट?

  • आने का टिकट: 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच

  • वापसी का टिकट: 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच

 इन शर्तों का रखना होगा ध्यान:

दोनों टिकट कंफर्म होने चाहिए
यात्री का नाम दोनों टिकटों पर समान होना चाहिए
टिकट एक ही क्लास के होने चाहिए
टिकट एक ही माध्यम (ऑनलाइन या ऑफलाइन) से एक ही समय पर बुक किए जाने चाहिए
रिफंड, कैंसिलेशन या किसी अन्य ऑफर की सुविधा इस टिकट पर लागू नहीं होगी

 यह सुविधा सभी ट्रेनों और सभी क्लासेस पर लागू होगी।

रेल मंत्रालय का क्या कहना है?

रेल मंत्रालय ने कहा कि यह स्कीम ट्रेनों के दोनों ओर के उपयोग को बेहतर बनाने, यात्रियों को छूट देने और त्योहारों में टिकट की मारामारी को रोकने के लिए एक प्रायोगिक पहल है।

Related Articles