कोलकाता । एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के घर से नोटों का जखीरा निकल रहा है। शनिवार को 22 करोड़ मिलने के बाद आज 20 करोड़ कैश और बरामद किया गया है। बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में आज हुई छापेमारी के बाद अर्पिता के घर से अब तक 42 करोड़ रूपये बरामद हो चुके हैं। नोट के अलावे 3 किलो सोना भी मिला है। अर्पिता के क्लब टाउन वाले अपॉर्टमेंट में रेड मारी थी। ऐसे इनपुट मिले थे कि वहां पर भी कैश छिपाकर रखा गया। अब ईडी जांच में फिर वहां से नोटों का अंबार मिल गया है। अभी तक ईडी ने इस मामले में 42 करोड़ कैश बरामद कर लिया है. विदेशी करेंसी भी जब्त की गई है। पिछली रेड में अर्पिता के घर से 20 से ज्यादा फोन और कई कंपनियों के दस्तावेज भी बरामद किए गए थे।

आपको बता दें कि शिक्षक भर्ती मामले में मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अर्पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अर्पिता के घर पर एक डायरी मिली थी, उस डायरी को लेकर भी सवाल पार्थ चटर्जी से पूछा गया था। ये डायरी बंगाल सरकार के Department of Higher And School Education की है. इस डायरी में 40 पन्ने ऐसे हैं, जिनमें काफी कुछ लिखा हुआ है. यह डायरी एसएससी स्कैम घोटाले की कई परतें खोल सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...