2 बीवी, 6 गर्लफ्रेंड और 9 बच्चे…छठी फेल मजदूर ऐसे बना शातिर ठग, सोशल मीडिया पर भी लाखों फॉलोअर्स, बीबी के साथ डिनर करते दबोचा गया

लखनऊ। फॉल सिंलिग लगाने वाले मजदूर की अय्याशी देख लोग जितना हैरान थे, उससे कहीं ज्यादा हैरानी उसकी ठगी की करतूत थी। मुंबई में मजदूरी करते-करते ठगी के गुर सीखने वाला अजीत मौर्य को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर पूछताछ की, तो चौकाने वाले खुलासे हुए। इस शातिर की 2 बीबियां, 6 गर्लफ्रेंड और 9 बच्चे हैं। छठी फेल पीओपी मजदूर अब तक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुका था। पैसे डबल करने का लालच देकर ये शातिर लाखों की ठगी किया करता था।

अजीत के पास से 2.15 लाख रुपए नकद, 3 मोबाइल फोन, नकली कूपन नोट और एक स्कॉर्पियों गाड़ी बरामद की है. उसके खिलाफ पोंजी स्की.म, नकली नोट सर्कुलेशन, फर्जी इंश्योनरेंस स्कीेम सहित कई तरह के फर्जीवाड़े का आरोप है. उसके खिलाफ गोंडा के खोड़ारे थाना में आईपीसी की धारा 363, 452, 323, 504 और 506 (मुकदमा संख्या 345/2016), लखनऊ के मोहनलालगंज थाना में आईपीसी की धारा 406, 420, 47 (मुकदमा संख्या 73/2020), आईपीसी की धारा 406, 411, 419, 420, 467, 468, 471 (मुकदमा संख्या 599/2020), लखनऊ के कृष्णा नगर थाना में आईपीसी की धारा 182, 34, 406, 420 (मुकदमा संख्या 221/2021) के तहत केस दर्ज है।

अजीत मौर्य की आलीशान और अय्याश जिंदगी के खर्चे इतने बढ़ गए कि उसने लोगों के साथ ठगी का काम शुरू कर दिया. वो पिछले एक दशक से अपराध कर रहा था, लेकिन पुलिस की नजर उस पर तब पड़ी जब उन्नाव के धर्मेंद्र कुमार ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जांच में पता चला है कि अजीत सोशल मीडिया इन्फ्लू्एंसर भी है. वो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील्स और वीडियो बनाकर अपलोड करता है. उसकी लग्जरी लाइफ को लोग खूब देखते हैं. उसके अच्छे खासे फॉलोवर्स भी हैं।

देखें रेसिपी : नाश्ते में रोजाना पराठा खाकर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें स्पेशल सैंडविच

ठगी का मास्टर माईंड अजीत मौर्य पहले शिकार को 100-100 रुपए के असली नोट नकली बताकर दे दिए जाते। उससे कहा जाता कि इसे ले जाकर बाजार में चलाओ. नोट चूंकि असली होते तो आसानी से चल जाते थे। इसके बाद शिकार को उन पर भरोसा हो जाता, फिर बड़ी संख्या में पैसों की डिमांड की जाती। उन पैसों को डबल करने का वादा किया जाता। शिकार जब पैसे लेकर आता तो उसे नकली नोटों से भरा बैग देकर आरोपी भाग जाता था। इनके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हुए. लेकिन ये पुलिस की गिरफ्त में आने से बचते रहे।

अजीत मौर्य की मुलाकात सुशीला नामक एक महिला से हुई. वो उसके ठगी के काम में मदद किया करती थी. अजीत ने सुशीला से भी शादी कर ली. इसी से उसके दो बच्चे हैं. वो जिस दिन गिरफ्तार हुआ, उस दिन सुशीला और बच्चों के साथ ही होटल में बैठकर डिनर कर रहा था. अजीत ने अपनी दोनों बीवियों के लिए अलग-अलग आलीशान घर बनवाया है.

उनको लग्जरी सुविधाएं देता है. खुद लखनऊ के पॉश इलाके में किराए पर अपार्टमेंट लेकर रहता है. अपनी सुविधा के अनुसार दोनों बीवियों से अलग-अलग मिलता है. इतना ही नहीं उसकी छह गर्लफ्रेंड भी हैं, जो उसके अपार्टमेंट पर आती-जाती रहती हैं. वो उनके साथ हॉलीडे पर बाहर भी जाता है।

Related Articles

close