2 छात्र की गई जान: उसरी वाटरफॉल में डूबने से देवघर के दो लड़कों की मौत

गिरिडीहः जिले के वॉटर फॉल में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई है. मृतक छात्र देवघर के झोसागुड़ी निवासी राजकुमार गुप्ता के 20 वर्षीय पुत्र पवन गुप्ता, जूनपोखर निवासी मौली प्रसाद वर्मा का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार वर्मा थे।

घटना को लेकर बताया गया कि रविवार को देवघर के झोसागड़ी स्थित कोचिंग संस्थान मिंडवेरा क्लासेज में पढ़ने वाले 9 छात्र उसरी फॉल आए थे. यहीं नहाने के क्रम में पवन और दीपक गहरे पानी की तरफ चले गए. जिस वजह से दोनों डूबने लगे. दोनों को डूबता देख उनके साथियों ने शोर मचाया लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक दोनों डूब चुके थे।

पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. सूचना पर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Related Articles