ठंड से 2 स्कूली बच्चों की मौत: स्कूल में ठंड की वजह से बिगड़ी बच्चों की तबीयत, 2 बच्चों की मौत

पटना। बिहार में ठंड का भीषण प्रकोप दिख रहा है। ठंड की वजह से लगातार स्कूली बच्चों की मौत हो रही है। पिछले 24 घंटे के भीतर 2 स्कूली बच्चों की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। इधर बच्चों की मौत के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को गुनाहगार बताते हुए परिजनों ने कोर्ट में परिवाद दायर किया है। एक छात्र की मौत मुजफ्फरपुर में और दूसरे की लखीसराय में हुई है। दोनों बच्चों की मौत वजह ठंड बतायी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक एक छात्र मुजफ्फरपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय राघो मझौली में छठवीं में पढ़ता था, जबकि दूसरा छात्र लखीसराय में पहली कक्षा का स्टूडेंट था। इधर मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दहिला में 9वीं की छात्रा सकीना खातून की स्कूल में तबीयत बिगड़ गयी, जिसे अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के बोंचहा प्रखंड के वजीरपुर मझौली के छठवीं कक्षा के छात्र 10 वर्षीय मोहम्मद कुर्बान की मौत हो गयी।

वहीं लखीसराय में सात वर्षीय स्कूली छात्र की मौत हो गई। श्रीधना गांव के रणवीर कुमार नाम के छात्र सुबह 9 बजे अपने घर से 2 सौ मीटर दूर प्राथमिक स्कूल श्रीधना गया था। स्कूल में ही उसकी तबीयत बिगड़ गयी, जिसके अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। वो क्लास वन का छात्र था। पढ़ाई के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई थी।

आपको बता दें कि बिहार में शीतलहर को लेकर कई जिलों में डीएम के द्वारा आठवीं कक्षा तक स्कूलों को बंद किया गया था। इसके बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिले के डीएम को पत्र लिखकर स्कूल बंद करने के फैसले पर आपत्ति जाहिर की थी। कड़ाके की ठंड के बाद भी कई जिले में स्कूल खुले हुए हैं, जिससे बच्चे स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं।

बच्चे की मौत पर कोर्ट में केके पाठक पर याचिका
इधर,छात्र की मौत पर मुजफ्फरपुर के वकील ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक समेत 2 अधिकारियों पर जिला व्यवहार न्यायालय में केस दर्ज कराया है। कुर्बान नाम के बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 9 बजे सुबह बच्चा स्कूल गया था और 2 बजे उसकी मौत हो गयी। शिक्षकों के मुताबिक कुर्बान पढ़ने में काफी होशियार था, वो डाक्टर बनना चाहता था, लेकिन उसकी मौत से सारे सपने टूट गये।

Related Articles