2 IPS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, ये संभालेंगे जिम्मेदारी…

रांची: झारखंड के 2 आईपीएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। झारखंड के डीजीपी ने पत्र जारी कर ये आदेश निर्गत किया। जैप 10 के समादेष्टा धनंजय कुमार सिंह और आईआरबी 2 के समादेष्टा संजय रंजन सिंह को अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गई है। धनंजय कुमार सिंह को अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया, वहीं संजय रंजन सिंह को सीटीसी मुसाबनी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
ये आदेश डीजीपी के निर्देश पर आईजी मानवाधिकार ने निर्गत किया। जारी आदेश में ये भी कहा गया कि दोनों आईपीएस अधिकारी नियमित पदस्थापन होने तक अपने कार्य के अतिरिक्त प्रभार में अगले आदेश तक रहेंगे।