2 घंटे 30 मिनट की ‘सैयारा’ बनी दर्द की तूफान, थिएटर में बेहोश हो रहे लोग — जानिए क्यों!

बॉलीवुड की दुनिया में एक बार फिर इमोशंस का ऐसा विस्फोट हुआ है कि दर्शक थिएटर में रो-रोकर बेहाल हो गए। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) रिलीज होते ही दिलों को चीरती चली गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दर्शक फिल्म देखकर तड़पते हुए, फफक-फफक कर रोते और यहां तक कि बेहोश होते नजर आ रहे हैं।

लेकिन आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या है, जो लोगों को इस कदर झकझोर रहा है?

अल्जाइमर, प्यार और बिछड़न की कसमसाती कहानी

‘सैयारा’ एक इमोशनल रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें नायिका को अल्जाइमर (Alzheimer’s) की बीमारी हो जाती है। उसके भूलने की शुरुआत जहां एक ओर रिश्तों को तोड़ती है, वहीं दूसरी ओर उसके प्रेमी का अटूट समर्पण दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है। डायरेक्टर मोहित सूरी, जिन्होंने 12 साल पहले ‘आशिकी 2’ के ज़रिए रोमांस को एक नई परिभाषा दी थी, इस फिल्म में भी वैसी ही भावनाओं की सुनामी लेकर लौटे हैं।

थिएटर में रोते-बिलखते लोग, वीडियो वायरल

इस फिल्म को देखने के बाद लोगों की हालत इतनी खराब हो रही है कि कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। किसी की आंखों से आंसू थम नहीं रहे, तो कोई भावनाओं में इतना डूब गया कि होश खो बैठा। खासकर युवा वर्ग इससे बेहद प्रभावित हो रहा है।

डैड से बेटा, लेकिन टैलेंट में अलग पहचान

अहान पांडे, जो कि चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे हैं, ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। पहली ही फिल्म में उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस ने लोगों को उनका फैन बना दिया। वहीं अनीत पड्डा ने अपने किरदार में इतना सजग अभिनय किया है कि हर सीन दिल पर वार करता है।

3 दिन में निकाला बजट, रिकॉर्ड ब्रेकर बनने की तैयारी

रिलीज के महज 3 दिन में फिल्म ने अपना पूरा बजट रिकवर कर लिया है। जिस तरह से फिल्म की स्पीड चल रही है, उसे देख कर कहा जा सकता है कि यह फिल्म आने वाले समय में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

Related Articles