2 दोस्तों में पत्नियों की अदला-बदली…कांड पढ़कर दिमाग हिल जाएगा….
पति ने पत्नी को जबरन दोस्त के हवाले किया, खुद दोस्त की पत्नी संग रहने लगा… दोनों औरतें इंसाफ की गुहार में!

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की पवित्रता को तार-तार कर दिया है। यहां दो दोस्तों के बीच पत्नियों की अदला-बदली का हैरान कर देने वाला कांड सामने आया है। यह मामला सुनकर पुलिस भी सकते में है और लोग दंग रह गए हैं।
मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब दो साल पहले एक युवक (बादल – बदला हुआ नाम) से हुई थी। शुरू में सब ठीक रहा, लेकिन जल्द ही पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे मायके छोड़ आया। कुछ महीने पहले पति ने उसे दोबारा घर बुलाया, लेकिन घर लौटते ही उस पर दबाव बनाया गया कि वह दोस्त की पत्नी बनकर रहे। विरोध करने पर पति ने बेरहमी से पिटाई भी की।
पत्नियों की अदला-बदली:
इसी बीच, पति बादल अपने दोस्त की पत्नी के साथ नज़दीकियां बढ़ाने लगा और पिछले 4 महीने से उसे अपने पास रखे हुए है। पीड़िता और बादल का दोस्त अब इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
थाना प्रभारी अभय कुमार मौर्या ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने पर दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि बादल और उसके दोस्त की पत्नी अपने रिश्ते को लेकर खुश हैं, जबकि दूसरी तरफ बादल की पत्नी और उसका दोस्त इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
पत्नियों की अदला-बदली:
रिश्तों की यह अदला-बदली सिर्फ़ समाज को झकझोरने वाला मामला ही नहीं, बल्कि इंसानियत पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है – आखिर दोस्ती और शादी जैसे पवित्र रिश्तों का अब क्या मतलब रह गया है?