2 डाक्टर सस्पेंड: मीटिंग में कट्टा लेकर पहुंच गये डाक्टर साहब, विवाद हुआ तो बैठक में लहरायी पिस्टल, दूसरे दारुबाज डाक्टर की भी हुई छुट्टी

2 doctors suspended: Doctor reached the meeting with a pistol, when there was a dispute, he waved a pistol in the meeting, the second drunkard doctor was also dismissed

Karamchari Suspend News: मीटिंग में पिस्टल लहराने वाले डाक्टर को राज्य सरकार ने सस्पेंट कर दिया गया है। समीक्षा बैठक के दौरान अटेंडेंस को विवाद शुरू हुआ, तो डाक्टर ने गाली-गलौज करते हुए पिस्टल लहरानी शुरू कर दी। राज्य सरकार ने अब डाक्टर को सस्पेंड कर दिया है। एक साथ दो-दो डाक्टरों का सस्पेंशन आर्डर जारी किया गया है।

 

 

एक डाक्टर पर पिस्टल लहराने तो दूसरे पर शराब पीकर ड्यूटी में आने का आरोप था। मामला बिहार के पटना का है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसौढ़ी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्येंद्र नारायण मोहन पासवान पर आरोप है कि 30 नवंबर 2024 को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के स्तर पर कार्यों की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी।

 

 

इस बैठक में पहुंच उपस्थिति दर्ज करने के लिए इन्होंने विवाद किया, पिस्टल लहाराई और साथ ही गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की। मामले में डीएम की शिकायत स्वास्थ्य विभाग को लिखित रूप में दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. पासवान को पदीय कार्य के प्रति लापरवाही बरतने, अनुशासनहीनता के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि से निलंबित करने के आदेश दिए हैं।

 

 

डॉ. पासवान के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के लिए अलग से संकल्प जारी किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महकार गया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में तैनात डॉ. राजेश कुमार पर आरोप है कि ये अपने कार्यस्थल पर मादक पदार्थों का सेवन करते हैं। डॉ. राजेश कुमार जनप्रतिनिधियों, संस्थागत कर्मचारियों एवं मरीजों से अभद्रतापूर्वक व्यवहार भी करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *