DEO के ठिकाने से 2 करोड़ कैश, 27 किलो चांदी और डेढ़ किलो सोना मिला, अधिकारी ने चमकाया, तो DEO ने खुद दिखाया नोट का बिछौना…

2 crore cash, 27 kg silver and one and a half kg gold were found from DEO's hideout, the officer polished it, then the DEO himself showed the bed of notes...

DEO Raid: डीईओ के ठिकानों पर इतने सोना-चांदी मिले हैं, जितनी दुकानों में नहीं होगी। 10 घंटे चली छापेमारी में डीईओ रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों से 2 करोड़ कैश के अलावे 27 किलों चांदी और डेढ़ किलो सोने के जेवहरात मिले हैं। यही नहीं करोड़ों के जमीन के दस्तावे भी मिले हैं। कुल संपत्ति का आंकड़ा 10 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया है।

 

दरअसल बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के पांच ठिकानों पर गुरुवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने छापा मारा था। रजनीकांत 3 साल से बेतिया में पोस्टेड हैं। जिन्हें गुरुवार को ही राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। 20 साल की नौकरी के दौरान वे बगहा, मधुबनी और दरभंगा में भी पोस्टेड रहे। इसलिए विजिलेंस टीम एक साथ इन जगहों पर छापेमारी की।

 

छापेमारी में रजनीकांत प्रवीण, दरभंगा में 2014 से 2015 तक डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान और स्थापना के पद पर थे। जांच में उनके कार्यकाल में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में बड़े पैमाने पर धांधली सामने आई थी। बेतिया में छापेमारी के दौरान विजिलेंस ने जब रजनीकांत से पूछा- बताओ कैश कहां है, नहीं तो दूसरा तरीका ढूंढेंगे।

 

इसके बाद उसने अपनी बेड की ओर इशारा किया, जहां से भारी मात्रा में कैश और गहने मिले।अधिक कैश मिलने के बाद विजिलेंस टीम को नोट गिनने वाली मशीन लानी पड़ी। SVU ने बेतिया के सरिसवा रोड स्थित DEO के आवास से एक इनोवा भी जब्त की है। यह दूसरे व्यक्ति के नाम पर है। इसकी जांच हो रही है।

 

इधर राज्य सरकार ने डीईओ को सस्पेंड कर दिया है। शिक्षा विभाग ने DEO के निलंबन आदेश में लिखा है कि रजनीकांत प्रवीण पर भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति का मामला है। निलंबन के दौरान रजनीकांत प्रवीण को पूर्णिया मुख्यालय से अटैच किया गया है। उन पर गिरफ्तारी के साथ विभागीय कार्रवाई की भी गाज गिरने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *