पलामू : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) आकलन परीक्षा-2023 में कदाचार करते 17 परीक्षार्थियों को पकड़कर उपायुक्त शशि रंजन ने परीक्षा से निष्कासित कर दिया ।

मेदिनीनगर के यौध सिंह नामधारी महिला कॉलेज सेंटर 8, एलिट बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र से 8 और एलिट पब्लिक बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र से 1 परीक्षार्थी को निष्कासित किया। महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ मोहिनी गुप्ता ने बताया कि दिन के करीब साढ़े 11 बजे उपायुक्त कॉलेज परिसर पहुंचे थे।

पलामू जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर रविवार को परीक्षा हुई। वर्ग एक से पांच वर्ग और वर्ग छह से आठ वर्ग में कुल 3470 परीक्षार्थियों को परीक्षा लिखना था। इसमें 3398 परीक्षार्थी शामिल हुए। 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

वर्ग एक से पांच में कुल 3133 परीक्षार्थियों में 3069 उपस्थित जबकि 64 अनुपस्थित रहे। 16 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। वहीं वर्ग छह से आठ में कुल 337 परीक्षार्थियों में 329 उपस्थित जबकि आठ अनुपस्थित रहे। एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...