Dubai। दुबई की एक रिहाइशी इमारत में आग लगने से कम से कम चार भारतीयों समेत 16 लोगों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में नौ लोग घायल भी हुए हैं. मरने वालों में एक परिवार केरल से है. आग बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर लगी थी और फिर ये इसके दूसरे हिस्सों में भी फैल गई.

खलीज़ टाइम्स ने एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता नसीर वतानापल्ली के हवाले से ख़बर दी है कि आग में जिन चार भारतीय लोगों की मौत हुई है उसमें एक दंपति भी था. दुबई सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बिल्डिंग में आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. आग से बिल्डिंग को कितना नुकसान हुआ है इसकी जांच चल रही है.

दुबई की इमारत में आग लगने से मार गए 16 लोगों में 4 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं. इनकी पहचान केरल के मलप्पुरम स्थित वेंगारा के रहने वाले 38 वर्षीय रिजेश और उसकी 32 वर्षीय पत्नी जिशी के अलावा तमिलनाडु निवासी अब्दुल कादर और सालियाकुंड के रूप में हुई है.

आज सुबह मृत लोगों के शव की हुई पहचान

क्यूंकि रात में रेस्क्यू टीम द्वारा इन सभी को घटनास्थल से दूर किया गया था। आज दिन में सुबह इन सभी की पहचान की गई है और सभी को उनके देश भेजने की तैयारियां की जा रही है। भारतीय दूतावास की सहायता से भारत के मृत लोगों के शव को भारत में भेजने का निरंतर प्रयास जारी है। बताया जा रहा है कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला है कि बिल्डिंग में सुरक्षा के पर्याप्त साधन नहीं थे।

जिसकी वजह से आग को जल्दी काबू नहीं पाया गया, और इतना बड़ा हादसा घटित हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार जानकारी मिली है कि आसपास के व्यक्ति द्वारा पूछताछ की गई जिसमें उन लोगों ने बताया कि देर रात बिल्डिंग में एक धमाके की आवाज सुनाई दी। उसके उसके चंद मिनटों बाद ही बिल्डिंग से धुंआ निकलना शुरू हो गया था जिसके बाद आसपास के लोगों ने मदद करनी चाहिए थी।

परंतु धुंआ ज्यादा होने के कारण वह लोग भी ज्यादा लोगों की मदद करने में नाकामयाब रहे। बिल्डिंग के अंदर आग लगने से इतना बड़ा हादसा हुआ और यह हादसा एक धमाके के कारण हुआ है। मामले की छानबीन जारी है और अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि आखिर इतनी भीषण आग किस वजह से लगी है और यह धमाका क्यों हुआ था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...