आज से भरे जाएंगे 12वीं के एग्जाम फॉर्म, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

जमशेदुपर। साल 2024 इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने का कार्य 28 नवंबर से प्रारंभ हो जायेगा। वेबसाइट के माध्यम से स्कूलों में फॉर्म भरना होगा। बिना शुल्क के फॉर्म भरने का कार्य 12 दिसंबर तक चलेगा। वहीं, विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने का कार्य 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक होगा।

वहीं, प्लस टू विद्यालय और महाविद्यालय से उपलब्ध कराए गए यूजर आइडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर परीक्षा आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन भरा जा सकेगा।

JAC के आदेश के बाद सचिव ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए लिखा है कि किसी भी परिस्थिति में आवेदन प्रपत्र भरने एवं बैंक में शुल्क जमा करने की निर्धारित अवधि में बदलाव हो सकता हैं।

Related Articles