1200 करोड़ का जमीन घोटाला…72 लाख कैश…Porsche–BMW समेत 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद…खुलासा चौंकाने वाला…

ईडी की 13 जगहों पर बड़ी छापेमारी, पंचायत सदस्य और बिजनेसमैन के ठिकानों से निकला काला खजाना – हाई प्रोफाइल नेटवर्क की जांच जारी

गोवा में ज़मीन हड़पने का एक बड़ा और सनसनीखेज घोटाला सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गोवा और हैदराबाद में 13 ठिकानों पर छापेमारी कर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

कैसे खेला गया करोड़ों का खेल?

जांच में सामने आया कि यशवंत सावंत और उनके साथियों ने फर्जी पुराने दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अंजुना और असगांव इलाके की करीब 3.5 लाख वर्ग मीटर जमीन अपने नाम करवा ली। इनमें से कई जमीनें बेच दी गईं, जिससे 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा उठाया गया।

ईडी को मिला काला खजाना

छापों में ईडी ने 72 लाख रुपये कैश, और 7 लग्जरी गाड़ियां जब्त कीं। इनमें Porsche, BMW, Range Rover और Mercedes जैसी हाई-एंड कारें शामिल हैं। इसके अलावा आरोपियों के कई बैंक अकाउंट्स और एफडी भी सीज़ कर दिए गए।

पंचायत सदस्य और व्यवसायी के ठिकानों पर कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी अंजुना के एक पंचायत सदस्य और एक स्थानीय व्यवसायी के ठिकानों पर की गई। दोनों के खिलाफ पहले ही गोवा पुलिस की एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने धोखाधड़ी वाले जमीन सौदों में केस दर्ज किया था।

और भी बड़े नेटवर्क का खुलासा संभव

ईडी का कहना है कि यह मामला सिर्फ एक हिस्से तक सीमित नहीं है। गोवा पुलिस की एसआईटी पहले से ही कई हाई-प्रोफाइल जमीन हड़पने के मामलों की जांच कर रही है, जिनमें जाली कागज़ों और सामुदायिक संपत्तियों की अवैध बिक्री का खेल शामिल है।

अंजुना और असगांव का इलाका अपनी बढ़ती अचल संपत्ति की कीमतों और निवेशकों की लोकप्रियता के लिए जाना जाता है, ऐसे में माना जा रहा है कि यह घोटाला और भी बड़े नामों को बेनकाब कर सकता है।

Related Articles

close