रांची/ नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने झारखंड की 11 सड़कों के विकास के लिए 786.59 करोड़ की सड़क-ब्रिज की परियोजनाओं की मंजूरी प्रदान कर दी है. राष्ट्रीय राजमार्ग, परिवहन मंत्रालय की ओर से इस संबंध में स्वीकृति पत्र झारखंड सरकार के पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार के नाम से प्राप्त हो गया है. यह राशि सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड 2022-23 से दी गयी है।

मुख्य अभियंता, सीडीओ झारखंड ने 20 अक्टूबर 2021 को ही प्रस्ताव तैयार करके केंद्र की मंजूरी के लिए भेजा था. जिसके बाद परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए केंद्र ने यह मंजूरी दी है. 214 किमी रोड बनाया जायेगा. केंद्र ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इन योजनाओं पर कोई भी रिवाइज एस्टीमेट स्वीकृत नहीं किया जायेगा. समय पर परियोजनाओं को पूर्ण करने को भी कहा गया है. इस संबंध में पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार ने बताया कि केंद्र से सीआरआइएफ से राशि मिलने के बाद राज्य सड़क व पुल की महत्वपूर्ण योजनाओं पर अब काम प्रारंभ हो सकेगा। अगामी वित्तीय वर्ष में सारे प्रोजेक्ट पर कार्य प्रारंभ किए जाने की उम्मीद है।

नाम लागत लंबाई

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...