सीवान : बिहार के सिवान में 11 पुलिसकर्मी निलंबित (11 Policemen Suspended In Siwan) हुए हैं. मामला सराय ओपी थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि सिवान में सराय ओपी थाना क्षेत्र के दारोगा के खिलाफ बालू लदी गाड़ियों से अवैध वसूली की शिकायत सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के संज्ञान में आई थी। जिसके बाद उन्होंने गोपनीय शाखा के कैप्टन शाहनवाज हुसैन को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा। जांच की रिपोर्ट आने के बाद 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इनमें पांच पुलिसकर्मी महादेवा ओपी थाना के हैं।

अवैध वसूली के मामले में पुलिसकर्मी निलंबित

एसपी की इस कार्रवाई में पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें सराय ओपी थाना क्षेत्र के एसआई छत्रपति सिंह, चालक अरविंद कुमार, सिपाही जय नाथ यादव, सिपाही हृदया सिंह, सिपाही प्रेम कुमार यादव और सिपाही संजय कुमार शामिल हैं. वहीं महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के भी 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. जिनमें एसआई योगेंद्र पासवान समेत 3 सिपाही और एक गार्ड शामिल है।

थाना प्रभारी ने कहा कि दरअसल, शिकायत मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी बालू लदे वाहनों के चालकों से अवैध वसूली करते हैं। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर जांच की गई। जांच में इन पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पाई गई है. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...