देर रात Road Accident , ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, कार्यक्रम से लौट रहे थे …..

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में देर रात Road Accident हुआ है। बलौदाबाजार के अर्जुनी क्षेत्र की ये वारदात बतायी जा रही है।  ये हादसा पिकअप और ट्रक की टक्कर से हुआ है।

सभी  आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं।मिली जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 12 बजे बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर ट्रक और पिकअप वैन में टक्कर हो गयी। मिली जानकारी के मतुाबिक अर्जुनी से साहू परिवार एक परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खिलोरा गांव आये हुए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब परिवार के सदस्य खिलोरा से वापस अपने घर अर्जुनी लौट रहे थे।

DPWS स्कूल खमरिया के पास पिकअप वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी।  घायल 2 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है, वहीं अन्य घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Related Articles